यूपी- सरकारी जमीन रजिस्ट्री कर दी…प्रापर्टी डीलर पत्नी भी भगा ले गया, युवक ने पुलिस को बताया दर्द – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक विदेश में नौकरी करता है. उसकी पत्नी गोरखपुर में ही किराए के मकान में रहती है. उसने एम्स क्षेत्र में जमीन खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलर से बात कर पैसा भेजा. जमीन के सौदा को अंतिम रूप देने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के पास पत्नी भी जाती थी. जालसाज ने पैसे तो ले लिए, लेकिन सरकारी जमीन अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी. युवक का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर मेरी पत्नी को भी अपने साथ लेकर चला गया. परेशान व हैरान पति ने एसपी सिटी न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित ने एसपी सिटी को बताया कि वह कुशीनगर का रहने वाला है. पत्नी शहर में रहना चाहती थी, इसलिए वह पत्नी को गोरखपुर लाया. यहां पत्नी एम्स क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रही थी. अच्छा पैसा कमाने के चक्कर में वह विदेश चला गया. वहां से वह पत्नी को नियमित पैसे भेजता था. पत्नी रोज बात करती थी. इस दौरान दोनों ने एम्स क्षेत्र में ही एक जमीन खरीद कर घर बनवाने और यहीं पर कारोबार करने का फैसला लिया.

युवक ने पुलिस को बताया

युवक ने बताया कि एक प्रॉपर्टी डीलर से बात हुई तो उसने कहा कि एक जमीन है 800000 रुपये देने पर आपको मिल जाएगी. पीड़ित ने बताया कि मैं प्रॉपर्टी डीलर के बताए खाते में पैसा डाल दिया और आकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली. रजिस्ट्री के बाद जब जमीन के खारिज दाखिल कराने के लिए गया तो पेंच फंस गया. वह जमीन सीलिंग (सरकारी) की निकली. यह सुनते ही मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई.

यही नहीं, जमीन का सौदा करते-करते मेरी पत्नी का प्रॉपर्टी डीलर से नजदीकी संबंध हो गया. पत्नी प्रॉपर्टी डीलर का ही पक्ष लेने लगी. कार्रवाई के लिए थाने पहुंचने पर पत्नी ने प्रॉपर्टी डीलर को फोन कर दिया. वह मेरे किराए के मकान पर आया और मेरी पत्नी को अपने साथ लेकर चला गया. ऐसे में ना तो मेरी जमीन हुई और ना ही पत्नी. वहीं एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ कैंट को सौंपी है.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़ित युवक से शिकायत मिली है. मामले में की जांच सीओ कैंट को सौंपी गई है. जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. उसके बाद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


Source link

Back to top button