यूपी – Sonbhadra News: अचानक बीएसए कार्यालय पहुंचे डीएम, अनुपस्थित मिले 15 कर्मचारी; सभी का रोका वेतन – INA

स्कूलों से शिक्षकों के अक्सर गायब रहने की शिकायतें आम है। अब बीएसए कार्यालय से कर्मचारी भी नदारद मिले हैं। बुधवार को डीएम के औचक निरीक्षण में कार्यालय के 15 कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। डीएम ने सभी का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। साफ-सफाई और अभिलेखों के रखरखाव की व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली।

डीएम बद्रीनाथ सिंह ने बुधवार को बीएसए कार्यालय और इंग्लिश मीडियम स्कूल रॉबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किया। बीएसए कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था और पत्रावलियों के रख-रखाव में कमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। 


अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के साथ ही पत्रावलियों का सही तरीके से रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। उपस्थिति पंजिका की भी जांच में 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। 

अनुपस्थित कर्मियों में प्रणति प्रभा सारंगी, राकेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार भारती, जय किशोर वर्मा, नवल कुमार सिंह, राज वैभव साहू, राम विलास, राम सिंह, मृत्युंजय सिंह, अभिषेक कुमार, रवींद्र नाथ, देवेश नारायण शुक्ला, इंद्रदेव सिंह, ओम प्रकाश, और लल्लू प्रसाद शामिल रहे। 

डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने रॉबर्ट्सगंज स्थित सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां से इंग्लिश मीडियम स्कूल रॉबर्ट्सगंज पहुंचे। वहां सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। कक्षाओं का दौरा कर बच्चों से बातचीत की और उनके बौद्धिक स्तर को जानने के लिए फलों के नाम पूछे। निरीक्षण के दौरान बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, एडीआईओ विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button