खबर शहर , Agra: एडीए ने ध्वस्त कीं दो अवैध कॉलोनियां, नोटिस के बाद भी नहीं रोक रहे थे निर्माण – INA
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के आगरा में खेत खरीदा। चहारदीवारी कराई। सड़क डाली, बिजली के खंभे लगाए और बन गई अवैध कॉलोनी। सात हजार वर्ग मीटर में निर्माणाधीन ऐसी दो अवैध कॉलोनियां मंगलवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दीं।
हरीपर्वत वार्ड में मनोहरपुर बल्केश्वर रोड पर तीन हजार वर्ग मीटर में सुरेश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने अवैध कॉलोनी विकसित की थी। एडीए ने काम रोकने का नोटिस दिया। निर्माण नहीं रोकने पर मंगलवार को इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
यमुना एक्सप्रेसवे जलेसर रोड स्थित नादऊ के गांव इन्दरवास में 4000 वर्ग मीटर भूमि पर बिजली खंभे, चहारदीवारी और सड़क बनाकर अवैध कॉलोनी में प्लॉटिंग हो रही थी। शिकायत पर एडीए प्रवर्तन दल ने इसे ध्वस्त किया। एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।