खबर शहर , Agra News: सांस के मरीजों की बढ़ी परेशानी, दो ने तोड़ा दमर – INA
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मौसम में हो रहा परिवर्तन जिले में सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। जिला अस्पताल में लगातार सांस के मरीजां की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। अस्पताल में भर्ती दो मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चार मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।
मंगलवार को सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में 1352 मरीज पहुंचे। इनमें से 38 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। पांच मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। शहर के मोहल्ला भरतवाल निवासी सुशीला (76) पत्नी रमेश चंद्र को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मंगलवार की सुबह गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
कस्बा औंछा निवासी अनिल कुमार (35) पुत्र सुदामा भी पिछले कुछ दिनों से अस्थमा की दिक्कत से पीड़ित था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। मंगलवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां उपचार के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों की मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।ा