यूपी – UP Top News Today: योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी, थोड़ी देर में विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट – #INA
UP Top News Today 30 July 2024: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी और प्रदेश सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल गई है। अनुपूरक बजट का आकार करीब 25 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। यह पूरी धनराशि प्रदेश के विकास पर खर्च होगी। अनुपूरक से धर्म, आस्था, परिवहन, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति देने का काम होगा। कैबिनेट मीटिंग से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार का एजेंडा विकास की गति को आगे बढ़ाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हर तरह से यह कोशिश की गई है कि हमारी तात्कालिक आवश्यकताएं, हमारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही लगातार ऐसी व्यवस्था होती रहे जिससे रोजगार के अवसर बढ़ते रहें।
उधर, विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें विधानसभा में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट के मसौदे को पास कराया जाएगा। कैबिनेट बैठक में कुछ और अहम प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे जाएंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
538 लोकसभा सीटों पर वोटिंग में अंतर, UP की सभी 80 पर सवाल: ADR रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में 538 संसदीय सीटों पर डाले गए वोटों की संख्या और गिने गए वोटों की संख्या में विसंगतियां पाई गई हैं। भारतीय राजनीति और चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने वाले संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर ने सोमवार को प्रेस क्लब में रिपोर्ट जारी करते हुए ये दावा किया।
538 लोकसभा सीटों पर वोटिंग में अंतर, UP की सभी 80 पर सवाल: ADR रिपोर्ट
यूपी में पुरानी पेंशन लागू होगी या न नहीं? योगी सरकार ने दिया जवाब
योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन पुरानी पेंशन योजना को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साफ कर दिया कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सुविधा नहीं दी जा सकती। प्रश्नकाल में सपा के मान सिंह यादव द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार की ओर से संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने का कोई इरादा नहीं है।
यूपी में पुरानी पेंशन लागू होगी या न नहीं? योगी सरकार ने दिया जवाब
यूपी के हर जिला अस्पताल में होगी वायरल हेपेटाइटिस की जांच, जानें लक्षण
उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जल्द वायरल हेपेटाइटिस की जांच शुरू होगी। मरीजों को अब इस गंभीर बीमारी की जांच के लिए मेडिकल कॉलेजों या निजी जांच केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। खास बात यह है कि प्रदेश के 50 से अधिक जिला अस्पतालों में इस टेस्ट के लिए जरूरी मशीनें उपलब्ध हैं मगर जांच कराने का सिलसिला अभी शुरू नहीं हो पाया है।
यूपी के हर जिला अस्पताल में होगी वायरल हेपेटाइटिस की जांच, जानें लक्षण
दिल्ली हादसे से UP ने लिया सबक, इंजीनियर करेंगे बेसमेंटों की जांच
यूपी सरकार ने दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में बने और निर्माणाधीन बेसमेंट की जांच करने के आदेश दिए हैं। विकास प्राधिकरण इसके लिए अभियंताओं की एक टीम बनाकर इसकी तुरंत जांच शुरू कराएंगे और तय मानक का पालन करेंगे।
दिल्ली हादसे से UP ने लिया सबक, इंजीनियर करेंगे बेसमेंटों की जांच
महिला डॉक्टर ने दो घंटे तक झेली भयानक दहशत, ट्रांसफर किए दो लाख
आगरा कमिश्नरेट में डिजिटल अरेस्ट का पहला मामला साइबर सेल तक पहुंचा है। सिकंदरा क्षेत्र निवासी एक महिला डॉक्टर को दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। उन्हें वीडियो कॉल काटने नहीं दिया गया। वारंट जारी करके तत्काल गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। दहशत में आई महिला डॉक्टर से दो खातों में दो लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।
महिला डॉक्टर ने दो घंटे तक झेली भयानक दहशत, ट्रांसफर किए दो लाख
अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम
अयोध्या राम मंदिर परिसर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम व अतिथि गृह के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय की डिजाइन को अनुमोदित करने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उधर निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन ने आडीटोरियम समेत पूरी परियोजना का आगणन 80 करोड़ निर्धारित कर दिया है। इस परियोजना के लिए विभाग की ओर से ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया है।
अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.