Gold Price Today: सर्राफा बाजार में हाहाकार, सोने-चांदी की कीमतों में हुई भारी गिरावट #INA
Gold Price Today: भारतीय शेयर बाजार में भले ही आज का दिन शानदार रहा हो लेकिन सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन बेहद निराशा भरा रहा. सर्राफा बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतें धड़ाम हो गईं. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. लेकिन अब इसमें भारी गिरावट हुई है. सोमवार को सोना 1110 रुपये रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया. जबकि चांदी के दाम 1530 रुपये प्रति किग्रा तक टूट गए.
जानें अब क्या हैं सोने-चांदी के दाम
गिरावट के बाद देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,538 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव आज गिरकर 89,700 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: बुरी खबरः लाखों राशन कार्ड धारकों के सरकार ने काट दिए नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं, जाने वजह
MCX पर क्या हैं कीमतें
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो यहां आज सोना 1.34 प्रतिशत यानी 1036 रुपये की भारी गिरावट के साथ 76,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.66 फीसदी यानी 1508 रुपये टूटकर 89,260 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.
विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.42 प्रतिशत यानी 38.60 डॉलर टूटकर 2673.60 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.72 फीसदी यानी 0.54 डॉलर की गिरावट के साथ 30.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति बनते ही ये बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप, ट्रांसजेंडरों को लेकर किया ये ऐलान
चारों प्रमुख महानगरों में धातुओं के दाम
दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 70,272 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,370 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 70,391 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 76,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,520 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर चटाई धूल, 295 रन से पर्थ टेस्ट जीती टीम इंडिया
कोलकात में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70,299 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 76,690 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,400 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 70,602 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 77,020 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव 89,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.