यूपी – Moradabad Airport: उड़ान का उत्साह… पहले हफ्ते की 65% सीटें फुल, मुरादाबाद से सवा घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ – INA

विस्तार

Follow Us



मुरादाबाद से उड़ान की घोषणा व फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद लोगों में उत्साह है। फ्लाई बिग कंपनी के ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक पहले हफ्ते की करीब 65 फीसदी सीटें फुल हो चुकी हैं। मुरादाबाद से लखनऊ के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को फ्लाइट मिलेगी।

Trending Videos

जिला प्रशासन व फ्लाई बिग कंपनी के दावे के मुताबिक शनिवार 10 अगस्त से उड़ान शुरू हो रही है। कंपनी के मुताबिक 10 अगस्त के लिए पांच, 13 अगस्त के लिए पांच व 15 अगस्त के लिए 10 सीटें खाली हैं। यह स्थिति ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद है।

मंगलवार से यात्री हवाई अड्डे पर जाकर मैनुअल बुकिंग भी करा सकेंगे। इसके लिए फ्लाई बिग कंपनी का स्टाफ तैनात कर दिया गया है। सोमवार को दिल्ली में बैठक के बाद फ्लाई बिग कंपनी उड़ान का आधिकारिक शेड्यूल जारी करेगी। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार के मुताबिक 10 अगस्त को पहली उड़ान सुबह 9:35 बजे होगी।

सवा घंटे बाद सुबह 10:50 बजे 19 सीटर विमान लखनऊ पहुंच जाएगा। सप्ताह में तीन दिन उड़ान की सुविधा रहेगी। डीजीसीए की ओर से अनुमति मिलने के बाद हवाई अड्डे पर एचपीसीएल कंपनी ने फ्यूल टैंकर भी खड़े कर दिए हैं। जल्द ही स्थायी तौर पर ईंधन की उपलब्धता के लिए फ्यूल स्टेशन का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

हवाई अड्डे पर 40 मिनट पहले पहुंचना होगा

मुरादाबाद से लखनऊ का बेस फेयर 999 रुपये तय किया गया है। जीएसटी व अन्य कर मिलाकर लगभग 1300 रुपये में यात्री 350 किमी दूर लखनऊ पहुंच सकेंगे। हवाई अड्डे पर 40 मिनट पहले पहुंचना होगा। ट्रेन से लखनऊ जाने में कम से कम पांच घंटे का समय लगता है।

फ्लाइट शुरू होने के बाद चेकइन आदि मिलाकर आधे समय में ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत ने बताया कि 10 अगस्त से उड़ान शुरू हो सकती है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button