यूपी – पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल या रसूल: पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की विलादत, निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी – INA
पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की विलादत (जन्म) पर एएमयू सहित कई मोहल्लों से 16 सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने पैगंबर की शान में पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल या रसूल, सरकार की आमद मरहबा-मरहबा, आ गए आमिना (रअ) के लाल सहित तमाम नारे भी लगाए। जुलूस में तिरंगा लहराया गया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।
एएमयू परिसर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। लोगों ने नारे लगाए। जुलूस में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली, डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. सैयद अली नवाज जैदी, शिक्षक, छात्र, आलिम आदि शामिल रहे। ईद मिलाद-उन-नबी पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी की अगुवाई में सुबह सात बजे जुलूस निकला, जो मुस्तफा मस्जिद शाहजमाल से शुरू होकर गोंडा रोड, नीवरी मोड़, एडीए कॉलोनी, जंगल गढ़ी आदि से होता हुआ तेलीपाड़ा मुस्तफा मस्जिद पर आकर खत्म हुआ।
जुलूस में रंग-बिरंगी पोशाकों में बच्चे अपने हाथों में झंडा लेकर चल रहे थे। हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ जुलूस भुजपुरा बिजलीघर से आशिक अली रोड, रानी का दगड़ा, भुजपुरा बाईपास से होकर निकला। मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने देश व प्रदेश की तरक्की, एकता, भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव के लिए विशेष दुआ की। यहां पार्षद आसिफ अल्वी, पार्षद अब्दुल मुत्तलिब, महमूद नेताजी आदि मौजूद रहे।
एलियांज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तहत जुलूस निकला, जो सर सैयद नगर से निकलकर तैयब कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, गोल्डन वाली गली, दोदपुर, मेडिकल कॉलेज रोड, जकरिया मार्केट, सैयद कॉलोनी से गुजरा। संचालन डॉ. मोहम्मद अब्बास नियाजी ने किया। जुलूस में सर सैयद विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक गांधी, महासचिव अब्दुल लतीफ शामिल थे। दारा शिकोह फाउंडेशन ने केला नगर चौराहा पर मिष्ठान शिविर लगाया। इस अवसर पर अध्यक्ष आमिर रशीद, उपाध्यक्ष तनवीर रशीद, मोहम्मद कामरान आदि मौजूद रहे।
गंदगी ने किया परेशान