यूपी – जलाभिषेक के साथ ही प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मेले का शुभारंभ – #INA

2

आगरा 11 अगस्त। रविवार को शाम 5.30 बजे पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर हर हर महादेव के उदघोष, वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से जलाभिषेक, पूजन और भोग लगाकर सावन के चौथे सोमवार को लगने वाले पृथ्वीनाथ मेला का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे, विभाग संघ चालक राजन, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रदीप भाटी, के के भारद्वाज, पार्षद रवि दिवाकर, रितेश शुक्ला, अजय शास्त्री आदि ने मेले का शुभारंभ किया।

मंदिर के महंत पंडित अजय राजौरिया ने बताया कि पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर प्रातः 3.30 बजे जलाभिषेक व रुद्राभिषेक और प्रातः 4 बजे आरती के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। दिन भर में छह पहर की आरती होगी।

शिवभक्त श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा, शहद, घी, इत्र आदि अर्पित करके बाबा भोलेनाथ का गुणगान करेंगे और दिन भर भक्तों की ओर से जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, दर्शन और पूजन जारी रहेगा। शाम 6 बजे बाबा पृथ्वीनाथ का शृंगार तत्पश्चात आरती और फूल बंगला सजाकर, छप्पन भोग अर्पित किए जायेंगे। भजन संध्या में कलाकार भगवान के सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। शयन आरती रात 11.30 बजे और रात्रि 12 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति और सभ्यता की प्राचीन धरोहर हैं।सामाजिक सौहार्द और एकता में मेलों की महती भूमिका होती है। उन्होंने पूजन के दौरान शहर और विश्व के कल्याण के लिए बाबा पृथ्वीनाथ से प्रार्थना की है।

सज गईं दुकानें

मेले में खिलौने, साज-सज्जा व दैनिक उपयोग के सामान, खान-पान की अस्थाई दुकानें रविवार की शाम से ही सजना शुरू हो गईं। छोटे झूले भी लगे हैं। प्रशासन ने मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में श्रद्धालु लाइन बद्ध होकर प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे, दर्शन पूजन के बाद निकास द्वार से प्रस्थान करने की व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वार पर दो डीएफएमडी लगाई गई हैं और बेरीकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल, स्वयंसेवक और सामाजिक संस्थाएं मुस्तैद रहेंगी। मंदिर को फूलों और झालरों से आकर्षक सजाया गया।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button