खबर शहर , Agra News: नए रंग रूप में नजर आएगा आईएसबीटी, बनेंगे शॉपिंग मॉल और रेस्तरां;  एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं – INA

विस्तार

Follow Us



आगरा स्मार्ट सिटी का आईएसबीटी जल्द ही नए रंग रूप में नजर आएगा। आईएसबीटी पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यहां शॉपिंग मॉल और रेस्तरां बनेंगे। साथ ही मुख्य गेट से फ्लाईओवर तक कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Trending Videos

प्रदेश सरकार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कायाकल्प कर रही है। पहले चरण में 17 जिलों के कुल 23 बस अड्डों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर कायाकल्प होना है। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) भी इनमें एक है। योजना के तहत आईएसबीटी को बहुमंजिला बनाया जाएगा। शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, पार्किंग, दफ्तर, बैंक आदि सुविधाएं मिलेंगी। बड़ी स्क्रीन पर बसों के आवागमन की जानकारी मिलेगी।

साथ ही प्लेटफार्म की संख्या और बसों के देरी से चलने की भी नियमित अंतराल में घोषणा होगी। यात्री यहां पर जूते, कपड़े, पेठा, दालमोठ खरीद सकेंगे। साथ ही डोसा, बर्गर, चाऊमीन, मोमोज सहित अन्य खाद्य पदार्थों का भी स्वाद ले पाएंगे।

क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि एक गेट से प्रवेश और दूसरे गेट से बसों की निकासी होगी। टेंडर खुलने के बाद कायाकल्प कार्य डेढ़ माह में शुरू हो जाएगा। टेंडर इस माह खुल जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं दी जानी हैं। आईएसबीटी के मुख्य गेट से लेकर फ्लाईओवर तक कॉरिडोर बनेगा। कॉरिडोर के पांच से 10 मीटर तक कोई भी दुकान या फिर ठेल नहीं लगेगी।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button