यूपी – UP News: 12वीं के छात्र का चाचा से हुआ झगड़ा… तो प्रशिक्षु दरोगा ने यूं उठाया फायदा, पीड़ित ने बताई आपबीती – INA

विस्तार

Follow Us



उत्तर प्रदेश के आगरा में चाचा-भतीजे के झगड़े में समझौता कराने के नाम पर प्रशिक्षु दरोगा ने भतीजे से 20 हजार रुपये वसूल लिए। बाद में चाचा ने खुद ही समझौता कर लिया। रकम वापस मांगने पर दरोगा ने धमकी दी। पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसीपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Trending Videos

मामला बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा चौकी का है। आठ जुलाई को शिवम चौहान का उसके चाचा शिशुपाल सिंह निवासी गढ़ी रामबख्श से विवाद हो गया। चाचा ने चौकी पर तहरीर दी। जांच प्रशिक्षु दरोगा को दी गई। शिवम का आरोप है कि वह झगड़े के दौरान आगरा में था। दरोगा आठ जुलाई की रात को एक सिपाही के साथ उनके घर पहुंच गया।

 


अगले दिन चौकी पर आने को कहा। नौ जुलाई को चौकी पहुंचने पर दरोगा ने समझौते के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। 11 जुलाई की सुबह उसे चौकी में बिठा लिया। ब्याज पर पैसे लेकर 16 हजार नकद और चार हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान चौकी के सिपाही के मोबाइल पर किया। इसके बाद चाचा से समझौता हो गया, मगर दरोगा ने पैसे देने से इन्कार कर दिया।


शिवम का कहना है कि वह 6000 रुपये मासिक की नौकरी करता है। मां की मृत्यु हो चुकी है। पिता का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। ऐसे में उसका पैसा वापस कराया जाए। यह वीडियो वायरल हो रहा है। शिवम कक्षा 12 का छात्र है। एसीपी पियूष कांत राय ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित से बात हुई थी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button