यूपी – Mahoba: नाती को परीक्षा केंद्र ले जा रहे बाबा की हादसे में मौत, घटना के बाद नाती ने सिपाही भर्ती परीक्षा छोड़ी – INA

नाती को सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बस स्टैंड महोबा छोड़ने आ रहे बाबा की हादसे में मौत हो गई। हादसे में लोडर से भिड़ंत में ऑटो सवार बाबा, नाती समेत तीन लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में बाबा ने दम तोड़ दिया जबकि नाती व चालक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद नाती ने सिपाही भर्ती परीक्षा छोड़ दी। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

थाना श्रीनगर के ढिकवाहा गांव निवासी दलपत (55) रविवार की भोर नाती सुरेश को रोडवेज बस स्टैंड छोड़ने ऑटो से महोबा आ रहे थे। तभी मामना सिद्धबाबा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर से भिड़ंत हो गई। इससे ऑटो सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दलपत को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक जग्गू निवासी चंदेरी जनपद टीकमगढ़ की हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर किया गया।


नाती सुरेश की मामूली चोटें आईं। उधर, हादसे के बाद चालक लोडर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुरेश सिपाही भर्ती परीक्षा देने जनपद फतेहपुर जा रहा था। दुर्घटना के बाद वह परीक्षा में शामिल होने के लिए नहीं गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button