खबर शहर , Agra: चिलचिलाती धूप में बस के इंतजार ने किया बेहाल…डग्गामार वाहनों में सफर, देखें वीडियो – INA
आगरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आए अभ्यर्थियों को दूसरे दिन शनिवार को भी रोडवेज बसों की कमी से परेशानी हुई। आईएसबीटी पर शनिवार को चिलचिलाती धूप में घंटो खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ा।
प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी थी। बसों का शुक्रवार से संचालन शुरू करने का दावा किया गया। हालांकि शुक्रवार और फिर शनिवार को भी बसों की कमी रही। शनिवार को सुबह की पाली की परीक्षा समाप्त कर जब अभ्यर्थी आईएसबीटी, ईदगाह और बिजलीघर बस स्टैंड पहुंचे तो यहां बसें नदारद थीं। आईएसबीटी पर दिल्ली जाने वाली कुछ बसें आई तो अभ्यर्थी उनमें सवार हो गए। अपराह्न 3 बजे तक यही स्थिति रही। 320 अतिरिक्त बसों के संचालन का दावा था लेकिन बसों की कमी रही।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि देर शाम तक यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध कराई गई। तीनों बस अड्डों पर डिपो इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश हैं कि जिस मार्ग के यात्री अधिक हो वहां बस तत्काल भेजी जाए।
बस नहीं मिली
अलीगढ़ निवासी सतवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा समाप्त करने के बाद बेटी को लेकर आईएसबीटी आया। यहां काफी देर से बस का इंतजार कर रहा हूं।
हम कैसे बस में चढ़े
रुचि अग्रवाल ने बताया कि बस तो आ रही हैं, लेकिन जैसे ही बस खड़ी होती है भर जाती है। लड़के तो इधर-उधर से चढ़ जाते हैं, लेकिन हम कैसे अंदर चढ़े।