खबर शहर , प्रादेशिक सेना के 75 साल: सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले 21 जवान… समंदर में गाड़ेंगे तिरंगा झंडा – INA

सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले प्रादेशिक सेना के जवान शनिवार को आगरा से ग्वालियर के लिए रवाना हुए। आगरा किला के अमर सिंह गेट पर ब्रिगेडियर नरेंद्र चराग ने 21 सदस्यीय दल को रवाना किया। शहर में सदर, सेवला, ग्वालियर रोड पर दल का स्वागत किया गया। सेना का यह दल भारत के सबसे आखिरी पॉइंट इंदिरा पॉइंट पर समंदर की सतह पर तिरंगा झंडा गाड़ेगा। यह पॉइंट साल 2004 की सुनामी में डूब गया था, जहां सेना के जवान स्कूबा डाइविंग करके पहुंचेंगे।

शनिवार सुबह ब्रिगेडियर नरेंद्र चराग ने सियाचिन से इंदिरा प्वाइंट तक 5500 किमी की साइकिल यात्रा पर मेजर अभिनव सिंह रावत की अगुवाई में निकले जवानों के दल से आगरा किला के सलीमगढ़ में मुलाकात की। यहां से अमर सिंह गेट पर जाकर उन्होंने 801 टेरिटोरियल आर्मी की कर्नल संध्या यादव, मेजर साहिल चोपड़ा की मौजूदगी में दल को रवाना किया। सदर में आगरा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दल का जोरदार स्वागत किया।

अभूतपूर्व जोश और प्यार मिला

मेजर अभिनव सिंह रावत ने बताया कि सियाचिन से आगरा तक लोगों का अभूतपूर्व जोश और प्यार मिला है। हम साइकिल चलाकर लोगों से कार, बाइक का इस्तेमाल कम करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं ताकि पर्यावरण सहेजा जा सके।


Credit By Amar Ujala

Back to top button