खबर शहर , CBSE : 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, 44 हजार से अधिक होंगे छात्र, 160 स्कूल बने केंद्र; पहली बार हुआ ये काम – INA

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले के 200 में 160 विद्यालयों पर सेंटर बनाया गया है। इसमें 44 हजार छात्र परीक्षा देंगे। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी। इसमें छात्रों को गैप कम मिलेंगे।

परीक्षा 32 दिन में ही खत्म हो जाएगी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक होगी। परीक्षा 49 दिन तक चलेगी। बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार करते समय जेईई मेन, नीट और सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने पर ध्यान दिया है। 
परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। पहली बार 86 दिन पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। सीबीएसई की को-ऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि तीन महीने पहले शेड्यूल जारी करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर समय देना है। दो विषयों के बीच में गैप भी दिया गया है। परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों को भी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सीबीएसई एक जनवरी 2025 से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट कराएगा।
 


यूपी बोर्ड : सेंटर के सत्यापन की रिपोर्ट देख सकेंगे स्कूल
जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 122 केंद्र प्रस्तावित हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर आईं 146 आपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके पहले विद्यालयों की तरफ से अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं का बोर्ड ने समिति बनाकर भौतिक सत्यापन कराया। 

बोर्ड सचिव की ओर से सेंटरों में पारदर्शिता लाने के लिए पोर्टल पर लिंक जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि विद्यालय देख सकें कि सूचनाओं के सत्यापन में कोई परिवर्तन हुआ है की नहीं। हालांकि, वह कोई परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारण के लिए प्रधानाचार्यों ने विद्यालयों की आधारभूत जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की थी। इसका सत्यापन जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम कर रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button