केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले के 200 में 160 विद्यालयों पर सेंटर बनाया गया है। इसमें 44 हजार छात्र परीक्षा देंगे। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी। इसमें छात्रों को गैप कम मिलेंगे।
परीक्षा 32 दिन में ही खत्म हो जाएगी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक होगी। परीक्षा 49 दिन तक चलेगी। बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार करते समय जेईई मेन, नीट और सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने पर ध्यान दिया है।
परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। पहली बार 86 दिन पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। सीबीएसई की को-ऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि तीन महीने पहले शेड्यूल जारी करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर समय देना है। दो विषयों के बीच में गैप भी दिया गया है। परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों को भी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सीबीएसई एक जनवरी 2025 से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट कराएगा।
Credit By Amar Ujala