खबर शहर , Vande Bharat: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी जारी, आठ घंटे में तय करेगी 560 किमी दूरी – INA

रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी जारी कर दी है। मेरठ-लखनऊ के बीच यह ट्रेन 560 किमी दूरी आठ घंटे में तय करेगी। मेरठ-लखनऊ के बीच हापुड़, मुरादाबाद और बरेली में इसको ठहराव दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि 31 अगस्त के बाद ट्रेन को नियमित किए जाने के साथ समय सारणी में बदलाव किया जा सकता है।

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन 31 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे। पहले दिन सुबह 6:35 बजे मेरठ से चलने के बाद यह ट्रेन 10:06 बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 2:50 बजे लखनऊ से चलने के बाद शाम 6:04 बजे बरेली आएगी। यहां से चलकर रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी। 

वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। मुरादाबाद में पांच मिनट और अन्य स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव रहेगा। मेरठ से बरेली और बरेली से लखनऊ के बीच यह ट्रेन यात्रा पूरी करने में चार-चार घंटे का समय लेगी।


अभी किराया तय नहीं है

इसका किराया अभी तय नहीं है, लेकिन वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ-लखनऊ के बीच चेयरकार का किराया 920-930 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 1590-1610 रुपये तक हो सकता है। ट्रेन का नंबर, किराया और संशोधित समय सारणी सितंबर के पहले सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है। 

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 31 अगस्त को चलाई जाने वाली लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी जारी कर दी गई है। इसमें कुछ बदलाव संभव है। ट्रेन नंबर, किराया सूची बाद में जारी की जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button