यूपी – Women's Safety Tips: अगर कोई अटैक करें, तो नर्वस होने की जगह इन टिप्स का करें इस्तेमाल #INA

Women’s Safety Tips: अब मां बाप बेटी पैदा करने से इसलिए डरेंगे क्योंकि अब उनकी बेटी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. अगर वो अपनी बेटी को बाहर पढ़ने के लिए भेजते है तो उन्हें टेंशन रहती है कि उनकी बेटी पता नहीं सेफ होगी भी की नहीं. जिसके लिए हर बेटी को अपनी सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस आना जरूरी है. महिलाएं चाहे स्कूल जाएं, चाहें कॉलेज जाएं या कहीं भी जाएं वो कहीं भी सेफ नहीं है. हर टाइम उन्हें टेंशन रहती है. वहीं अगर कोई आप पर अटैक कर दे, तो आपको सेल्फ डिफेंस की इन टेक्निक के बारे में जरूर पता होना चाहिए. 

नर्वस ना हों 

अगर कोई आप पर अटैक कर दें तो आप बिल्कुल भी नर्वस ना हो, ना ही घबराएं बल्कि उसका सामना करें और उसे सबक सिखाएं. 

आंखों पर वार 

आप सबसे पहले उसकी आंखों पर अटैक करें. जिससे की उसकी पकड़ आप पर ढीली होगी और आपको भागने का मौका मिलेगा. 

पैरों के बीच में वार 

आप अटैकर के पैरों के बीच में वार करें. ऐसा करने से अटैकर घिर जाएगा और आप आसान से भाग सकती है. 

गले पर वार 

इसके अलावा आप अटैकर का गला दबा सकती हैं. इससे उसकी पकड़ कमजोर हो जाएगी और आपको भागने का मौका मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें – Air Pollution:घटती जा रही है दिल्ली वालों की उम्र, जल्द संभलने की है जरूरत, कैसे बचें वायु प्रदुषण से, जानें

ये भी पढ़ें – Designer Baby: जैसा चाहेंगे वैसा होगा बच्चा, बस गर्भावस्था के टाइम करें ये का

हाथ पर कांटे 

आप अटैकर के हाथ पर भी कांट सकती है. इसके वो घायल हो जाएगा और आप मौका देखकर भाग सकती हैं. 

सेफ प्लेस ढूंढे 

आपको जैसे ही मौका मिले आप वहां से भागें और वहां रुककर अटैकर का रिएक्शन देखने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं. 

ये भी पढ़ें – Toothpaste: क्या आप भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते है टूथपेस्ट, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत

ये भी पढ़ें – Periods: “तुम्हारे पीरियड्स चल रहे है यानी तुम अशुद्ध हो”, जानें क्या कहता है साइंस

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button