यूपी- Etawah: हत्या करने के लिए जमानत कराई, फिर सुपारी किलर को ही मार डाला… ग्राम प्रधान पर लगा आरोप – INA
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक 25 वर्षीय युवक का शव नहर में दिखाई दिया. मृतक युवक 15 दिन पहले चोरी के आरोप में जेल से रिहा होकर आया था. शव को नहर में उतराता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मृतक की मां ने ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
4 दिनों से लापता था मृतक युवक
नहर में युवक के शव मिलने की घटना बकेवर थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान राहुल (25) पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला काछीयान लखना के रूप में की. मृतक राहुल के परिजनों ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से लापता था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ग्राम प्रधान विवेक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
प्रधान गाड़ी में ले गया था युवक को
राहुल की मां ने बताया कि 25 अगस्त की रात 9 बजे ग्राम प्रधान राहुल को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गया था. जब परिवार ने विवेक से पूछा कि कहां जा रहे हो तो उसने कहा कि अभी वापस आ जाऊंगा. जब रात में राहुल घर नहीं पहुंचा तो मां ने ग्राम प्रधान से पूछा कि राहुल कहां है तो उसने कहा कि मुझे नहीं पता तुम्हारा बेटा कहां है. इसके बाद राहुल की मां बकेवर थाने बेटे के गायब होने की शिकायत देने गई.
मां ने जताया था बेटे की हत्या का शक
मां ने कहा कि मेरे बेटे को ग्राम प्रधान ले गया था, उसी के बाद से ही वह घर नहीं लौटा. मुझे डर है कि प्रधान विवेक यादव मेरे बेटे की हत्या कर सकता है. इतना सब कहने के बाद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसके बाद राहुल की मां ने SSP के पास जाकर पूरी घटना की जानकारी दी थी, लेकिन वहां भी किसी ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.
ग्राम प्रधान ने कराई थी जमानत
राहुल की मां सिताबी देवी ने बताया कि वह इस बात से हैरान थी कि परिवार के किसी सदस्य ने भी उसकी जमानत नहीं कराई थी. इसके बावजूद वह कैसे जमानत पर बाहर आया. जब यह सवाल मां ने राहुल से पूछा तो उसने बताया कि मेरी जमानत ग्राम प्रधान विवेक यादव ने कराई. प्रधान विवेक यादव ने मेरी जमानत कृष्णा यादव की हत्या करवाने के लिए कराई. आगे मृतक ने मां को बताया कि वह कृष्णा यादव की हत्या नहीं करना चाहता है, लेकिन प्रधान राहुल पर हत्या करने के लिए दबाव बना रहा था.
पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज किया मामला
इटावा SSP संजय कुमार वर्मा बताया कि राहुल नाम के युवक का शव बकेवर नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मां की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई है. इस मामले में जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source link