खबर शहर , Agra News: जगतपुर में ढहे मकान के मलबे में दब कर वृद्ध की मौत – INA
मैनपुरी। जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया। मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को जारी रही। भोगांव क्षेत्र के गांव जगतपुर में एक मकान गिर गया और मलबे में दबने से वृद्ध की मौत हो गई। करहल और औंछा क्षेत्र में महिला सहित दो लोग घायल हो गए। कई अन्य स्थानों पर हादसो में घरेलू सामान आदि दब कर नष्ट हो गया। जगतपुर में डीएम और एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
थाना भोगांव क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी बाल किशन शाक्य (78) अविवाहिता थे। वह भतीजे घनश्याम और जगवीर के साथ गांव में बने कच्चे मकान में रह रहे थे। बुधवार की शाम को बारिश के चलते कमजोर हुआ मकान भर भराकर गिर गया। वृद्ध बाल किशन मलबा के नीचे दब गए। मकान गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण माके पर पहुंचे और मलबा हटाना शुरू कर दिया। इस बीच ग्राम प्रधान पूरन चंद्र शास्त्री ने मामले की जानकारी एस डी एम संध्या शर्मा को दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद नवागत जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और एसडीएम संध्या शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच वृद्ध के शव को मलबे से निकलवाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बारिश के चलते तहसील करहल क्षेत्र के गांव नगला आनंद में लीलावती के मकान के ऊपर रखी टीनशेड और सटी दीवार बुधवार को गिर गई। टीनशेड के नीचे खड़ी लीलावती मलबा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। थाना औंछा क्षेत्र में लखौरा मोड़ के पास किसान रामौतार के मकान की दीवार गिर गई। दीवार पड़ोस में रखी झोपड़ी पर गिर गई। झोपड़ी में मौजूद राकेश नागर मलबा की चपेट में आकर घायल हो गए। उनकी तीन बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना घिरेार क्षेत्र में भी बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया और मलबा में दबकर 6 बकरियां मरी। विकास खंड क्षेत्र के गांव मांज निवासी महेंद्र सिंह की पक्की बारिश के चलते पलट गई। इसके अलावा गांव नगरिया निवासी राम खिलाड़ी का टीनशेड और दीवार गिर गई। हादसे में 9 बकरियां मलबे में दब कर मर गई। थाना बिछवां क्षेत्र में जिरौली निवासी सुरेशचंद्र जाटव का मकान गिर गया। घटना के समय वह पास ही झोपड़ी में बैठे हुए थे।
करहल क्षेत्र में बुधवार को हुई लगातार बारिश में आजाद हिंद इंटर कॉलेज की चारदीवारी गिर गई। मलबा के नीचे दब कर एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा किशनी रोड स्थित रजबहा के पास अमरपाल सिंह के मकान की दीवार पर बिजली गिर गई। गांव कबरई में राखी पांडेय का पक्का मकान गिरने से घरेलू सामान दब कर नष्ट हो गया। भिड़ोरा मे मनीराम के कच्चे मकान की छत और दीवार गिर गई। सुनूपुर में विजय पाल का मकान, ररुआ मे सत्यप्रकाश का मकान, नगला मांझ निवासी अखिलेश, दादूपुर निवासी नेत्रपाल, तखरऊ मे चंद्रभूषण और किशनपुर निवासी सर्वेश कश्यप का मकान गिर गया। थाना किशनी क्षेत्र मे बारिश के चलते घटनाएं हुईं। विकास खंड किशनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघौनी के गांव बरुआ निवासी प्रमोद का मकान गिर गया। मलबा में दब कर उनकी बकरियां मर गईं।