यूपी- नोएडा: जेवर एयरपोर्ट से उड़ान का बढ़ा इंतजार, कब से शुरू होगी पैसेंजर फ्लाइट्स? – INA
नोएडा के जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब पहली पैसेंजर फ्लाइट अगले साल अप्रैल में उड़ान भरेगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने ये जानकारी गुरुवार को दी. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक हम एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे. कैलिब्रेशन फ्लाइट्स और वैलिडेशन प्रोसेस दिसंबर तक पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अप्रैल 2025 के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की पूरी उम्मीद है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में बन रहे रनवे की लंबाई 3.9 किलोमीटर एवं चौड़ाई 60 मीटर है. रनवे पर एस्फाल्ट एवं डामर का काम पूरा हो गया है. रनवे मार्किंग, एप्रोच लाइट और एयर फील्ड ग्राउंड लाइटिंग पर काम जारी है. ड्रेनेज सिस्टम खास तकनीक से बनाया गया है, ताकि बारिश में वाटरलॉगिंग न हो पाए. अगले दो महीने में रनवे तैयार हो जाएगा.
बनारस के घाट के तर्ज पर बनाया जा रहा टर्मिनल का फॉरकोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बन रहे टर्मिनल का काम भी जोर-शोर से चल रहा है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट हेड दिनेश जामवाल के मुताबिक, टर्मिनल के साइड में और छत पर काम चल रहा है, जबकि बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन भी लगभग पूरा होने वाला है. फ्लाइट्स फ्यूलिंग सर्विसेज, ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सहित प्रमुख एयर कंडीशनर काम पूरा हो गया है.
अप्रैल 2025 तक चालू हो सकता है एयरपोर्ट
एक लाख स्क्वायर मीटर में बन रहे टर्मिनल में आधुनिकता के साथ-साथ यूपी के विरासत की भी झलक देखने को मिलेगी. टर्मिनल के फॉरकोर्ट को बनारस के घाट के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. नोएडा एयरपोर्ट से सितंबर 2024 में पैसेंजर फ्लाइट की उड़ान का संचालन शुरू होना था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया. अब अप्रैल 2025 से पैसेंजर फ्लाइट के संचालन शुरू होने की संभावना है. नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण में 12 मिलियन पैसेंजर की क्षमता होगी.
Source link