खबर शहर , Agra News: नुनिहाई के गोदाम से 7 टन पाॅलिथीन जब्त, 280 कट्टों में भरकर रखी गई थी – INA
आगरा के यमुनापार नुनिहाई के गोदाम में प्रतिबंधित पॉलिथीन भरकर रखी हुई थी। बृहस्पतिवार को इसे बाजार में बेचने ले जाने की तैयारी थी। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने छापा मारकर 7 टन पॉलिथीन जब्त कर ली।
प्रवर्तन दल प्रभारी डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि नुनिहाई में अतुल फैक्टरी के पास एक गोदाम में तीन लोडर वाहन खड़े थे, जिनमें पॉलिथीन के 280 कट्टे भरकर रखे गए थे। इन्हें शहर से बाहर भेजने की तैयारी थी। वाहन चालक और गोदाम स्वामी गोदाम को बंद कर वहां से फरार हो गए। पकड़ी गई पॉलीथिन को आंसू खान नाम का व्यक्ति सप्लाई के लिए कहीं ले जा रहा था।
नालों में कतरन, पेठा फेंकने पर जुर्माना
पेठे व चमड़े की कतरन को फेंकने पर नगर निगम ने चारों जोन में 21 हजार रुपये का जुर्माना और 97 लोगों को नोटिस जारी किया है। 30 लोगों के खिलाफ चालान कोर्ट में भेजे गए हैं। बृहस्पतिवार को ताजगंज, हरीपर्वत, छत्ता और लोहामंडी जोन के मंटोला, पक्की सराय, आजमपाड़ा, चक्की पाट, सेवला, शाहगंज में चमड़े की कतरन और पेठा फेंकने पर 21 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। 92 किलो कतरन भी जब्त की गई है। नूरी दरवाजे स्थित पेठा कारखाने पर पेठे का कचरा फेंकने पर 3 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।