यूपी – HBTU convocation: 899 छात्र-छात्राओं को मिली उपाधि, समारोह में नाराज हुईं राज्यपाल, छात्रों को चुप रहने को कहा – INA

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ पर्यावरण गीत के साथ हुआ। 899 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। इसमें स्नातक में 752 और शेष उपाधि परास्नातक व पीएचडी के छात्रों को उपाधि दी गईं। 9.186 सीजीपीए पाने वाली पेंट टेक्नोलॉजी की सौम्या खंडेलवाल को कुलाधिपति गोल्ड मेडल, 9.122 सीजीपीए पाने वाले केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र शिवांशु कुशवाहा और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी की छात्रा मुस्कान सिंह को कुलाधिपति सिल्वर मेडल और 9.04 सीजीपीए पाने वाले इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अमर्त्य यादव को कुलाधिवति ब्रांज मेडल दिया गया। प्रो मणीन्द्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की। दीक्षांत में पहली बार मेधावियों के साथ उनके अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया।

नाराज हुईं राज्यपाल

एचबीटीयू के दीक्षांत में राज्यपाल नाराज हो गईं। छात्रों को चुप रहने को कहा। बोली, डेढ़ घंटे से देख रही हूं कि कार्यक्रम के बाद कोई आ रहा जा रहा है। कार्यक्रम में अनुशासन जरूरी है। यह दीक्षांत है कोई आम कार्यक्रम नहीं है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button