यूपी – Hathras News: रेलवे फाटक में कैंटर ने मारी टक्कर, ओएचई हुई क्षतिग्रस्त, रेल-सड़क मार्ग हुआ प्रभावित – INA
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर 30 अगस्त की सुबह कस्बा मेंडू के निकट स्थित मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के फाटक को कैंटर ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। टक्कर लगने से फाटक ओवरहेड इलेक्टि्रसिटी (ओएचई) लाइन पर गिर गया, जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण मथुरा-कासगंज रेलमार्ग पर करीब दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित। मथुरा-बरेली राजमार्ग पर भी आवागमन बाधित हुआ।
30 अगस्त सुबह करीब 7.17 बजे कासगंज की ओर से आ रहे एक कैंटर ने खुले रेल फाटक को टक्कर मारी। इससे फाटक का बूम टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया। इस कारण ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ को दी गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने कैंटर को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। रेलवे के सिग्नल व टेलीकॉम विभाग के कर्मियों के साथ ही ओएचई लाइन की मरम्मत के लिए कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। करीब दो घंटे में ओएचई लाइन व फाटक को सही किया गया। तब रेल यातायात सुचारू हो सका।
कोई भी सवारी गाड़ी नहीं हुई प्रभावित
मथुरा-कासगंज रेल खंड पर हुई घटना में कोई भी सवारी गाड़ी प्रभावित नहीं हुई। घटना से कुछ देर पहले ही कासगंज की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को गुजरा गया था। मथुरा-कासगंज के लिए करीब साढ़े नौ बजे ट्रेनों का आवागमन होता है, लेकिन इससे पहले ही ओएचई और रेलवे फाटक को दुरुस्त कर लिया गया, जिससे ट्रेनों के आवागमन पर खास असर नहीं पड़ा। हालांकि इस दौरान पीछे के स्टेशनों पर मालगाड़ियों को रोके रखा गया।
मथुरा-बरेली राजमार्ग पर आवागमन रहा बाधित
रेल फाटक टूटने के बाद क्षतिग्रस्त हुई ओएचई को सही करने के लिए टावर वैगन को बुलाया गया। उसने करीब एक एक घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई को दुरुस्त किया। इस दौरान मथुरा-बरेली राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। कई बड़े वाहन गांव रामपुर से नए बाईपास होकर मथुरा रोड की ओर रवाना हुए।