देश – Sambhal Jama Masjid Violence: संभल हिंसा के बीच इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद #INA

Sambhal Jama Masjid Violence: बीते दिन संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पहुंची पुलिसबल पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था. इस पथराव में एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिसबल ने भी आंसू गैस और लाठीचार्ज किया. बावजूद इसके मामला बिगड़ता चला गया. इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए स्कूल-इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.

वहीं, संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी किया है. जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जन प्रतिनिधि को बिना अधिकारियों के आदेश के इलाके में आने पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 30 नवंबर तक के लिए लगाई गई है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button