खबर शहर , UP News: सिपाही भर्ती परीक्षा देने लखीमपुर जा रहे अभ्यर्थी को टिकट न लेने पर जंगल में उतारा, वीडियो वायरल – INA
बदायूं से पुलिस भर्ती परीक्षा देने लखीमपुर खीरी जा रहे युवक को बृहस्पतिवार की रात रोडवेज के परिचालक ने किराया न देने पर जंगल में उतार दिया। पीड़ित युवक ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया। काफी देर तक मदद न मिलने पर डायल 112 को कॉल करके बुलाया और पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने युवक को दूसरी रोडवेज बस से लखीमपुर भेजा।
बदायूं के गांव रामनगला उर्फ रूपामई निवासी ज्ञान सिंह ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया था। उसका परीक्षा केंद्र लखीमपुर में था। ज्ञान सिंह ने फोन कॉल पर बताया कि बृहस्पतिवार शाम पांच बजे परीक्षा देने के लिए घर से निकलकर बदायूं पहुंचा। यहां से वह रोडवेज बस से मुफ्त में बरेली पहुंचा।
बरेली से बस में बैठा था अभ्यर्थी
शाम आठ बजे बरेली से रोडवेज बस नंबर यूपी 78 जेएन 7794 में सवार होकर लखीमपुर के लिए निकला। जैसे ही बस बरेली से दस किमी. . निकली, परिचालक टिकट लेने का दबाव बनाने लगा। उसने पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र आदि दिखाए, लेकिन परिचालक अपनी बात पर अडिग रहा। काफी नोकझोंक के बाद परिचालक ने जंगल में बस रुकवाकर ज्ञान सिंह को उतार दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली।