यूपी- UP: घर से भागीं पांच किशोरियां, जा रही थीं मुंबई, रास्ते में प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन से उतरीं तभी… – INA
माया नगरी मुंबई जिसकी चकाचौंध से हर कोई प्रभावित होता है. खासतौर पर युवा वर्ग जो मुंबई जाकर अपनी नई जिंदगी जीना चाहता है. इसी चकाचौंध में बहुत सारे युवक और युवतियां गलत आदतों या फिर संगती में पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला गाजीपुर से सामने आया जहां एक महिला के कहने पर पांच नाबालिग लड़कियां मुंबई के लिए बिना परिवार को जानकारी दिए चली गईं. इधर परिवार के लोग लड़कियों को इधर-उधर ढूंढते रहे. जब लड़कियां नहीं मिलीं तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस इस मामले में एक्टिव हुई और घटना के 12 घंटे के अंदर ही सभी लड़कियों को प्रयागराज से मुंबई जाने वाली ट्रेन से आरपीएफ की मदद से बरामद कर लिया गया.
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रजदेपुर इलाके का है जहां के बासफोर समाज के अलग-अलग पांच परिवारों की लड़कियां पड़ोस की रहने वाली पूजा नाम की महिला के साथ मुंबई के लिए निकल पड़ीं. महिला ने इन सभी को ले जाने के लिए अपने पायल और बिछिया बेचकर मुंबई जाने का टिकट लिया था. लड़कियों के घर से गायब होने के कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने इन्हें खोजना शुरू किया. जब यह लड़कियां नहीं मिलीं तब परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी.
ट्रेन में मिली लड़कियां और महिला
कोतवाली पुलिस भी इस मामले में एक्टिव हुई और महिला के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और इसके अलावा उसने आरपीएफ की मदद से प्रयागराज आरपीएफ को इसकी जानकारी दी और अलर्ट मोड पर रहने की बात कही. वहीं आरपीएफ प्रयागराज ने गाजीपुर से प्रयागराज होते हुए मुंबई जाने वाली ट्रेनों को खंगालना शुरू किया तब उन्हें यह सभी लड़कियां और महिला मिलीं. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन सभी ने पूरी बात बताई. इसके बाद आरपीएफ ने सभी लड़कियों की फोटो कोतवाली पुलिस को भेजी. कोतवाली पुलिस ने परिवार के लोगों से संपर्क करने के बाद एक टीम इन सभी को लेने के लिए प्रयागराज निकली और सभी को लेकर कोतवाली पहुंची.
पुलिस ने आरोपी महिला को भेजा जेल
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे ने बताया कि महिला ने इन लड़कियों को अपने साथ ले जाने के लिए अपनी पायल और बिछिया बेचकर टिकट के पैसों का इंतजाम किया था. और इन सभी को अपने साथ मुंबई ले जा रही थी, जिसे आरपीएफ की मदद से प्रयागराज से बरामद कर लिया गया. इन लोगों को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई करते हुए परिवार वालों के हवाले किया जाएगा. वहीं आरोपी महिला पूजा को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.
Source link