खबर शहर , Agra News: पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए मिली 92 सीटें – INA

कासगंज। पॉलिटेक्निक में पांचवें चरण के प्रवेश के लिए जिले के दोनों संस्थानों को 92 सीटें आवंटित की गई है। इस चरण के लिए आवंटित छात्र शनिवार तक अपने प्रमाणपत्र सत्यापन कराने के साथ ही फीस जमा कर सकेंगे। राजकीय पॉलिटेक्निक सोरोंजी में आर्किटेक्चर, मेकेनिकल, सिविल ट्रेडों में 192 सीटों में 95 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। 97 सीटें इस संस्थान में रिक्त हैं। पांचवें चरण के लिए इस संस्थान को 51 सीटें आवंटित की गई है। एमएमआईटी में इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडों में 198 सीटों में से 103 छात्रों ने प्रवेश ले चुके हैं। 95 सीटें अभी रिक्त हैं। इस संस्थान को 41 सीटें आवंटित की गई हैं। पांचवें चरण के लिए फीस जमा करने व प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 31 अगस्त शनिवार तक ऑनलाइन फीस जमा होने के साथ प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो सकेगा। बकाया फीस दो सितंबर तक जमा होगी। तीन सितंबर को सीट को वापस लिया जा सकेगा। काउंसलिंग के समय सामान्य जाति व अन्य पिछड़ा जाति के छात्रों के लिए 936 रुपये का डीडी तथा अनुसूचित जाति के लिए 306 रुपये का डीडी जमा किया जाएगा।राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजन सिंह ने बताया कि छात्र निर्धारित तिथि तक प्रक्रिया पूरी कर लें। यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो वह हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है। प्रमाण पत्रों का सत्यापन अपने किसी भी निकटतम संस्थान में कराया जा सकता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button