यूपी- दिल्ली में ‘दमघोंटू’ हवा, बीमार हो रहे लोग, मौसम भी दे रहा धोखा… कितना है AQI? – INA
खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कतें, इनदिनों दिल्ली के लोग इन गंभीर हालातों से गुजर रहे हैं. इसकी बड़ी वजह है राजधानी की हवा का बिगड़ना. दशहरे के दिन से दिल्ली की हवा का बेहद खराब श्रेणी के दौर से गुजर रही है. हालात सामान्य होने की जगह लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार की सुबह से धुंध छाई हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच गई है. सफर इंडिया के अनुसार AQI 349 पर है. मंगलवार शाम में दिल्ली का औसत एक्यूआई 327 दर्ज किया गया.
दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका सबसे प्रदूषित बना हुआ है. आंनद विहार इलाके का भी हाल काफी खराब है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 26 इलाकों में हवा बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. इस सप्ताह हवा का स्तर ऐसा ही गंभीर बने रहने की आशंका है. वहीं, दिल्ली का मौसम शुष्क बना रहेगा. धुंध के साथ दोपहर में धूप निकलेगी. दिल्ली-एनसीआर के लोगों का गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है. राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में पल-पल बदल रहे मौसम से लोग परेशान हो गए हैं.
दिल्ली के 26 इलाकों की हवा खराब
दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार की सुबह धुंध छाई हुई है. राजधानी के कई इलाकों में सुबह में AQI 400 के पार चला गया है. इन इलाकों में जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आनंद विहार, आईटीआई, द्वारका, पंजाबी बाग, सोनिया विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, डीआईटीई ओखला, आरके पुरम, आईटीआई शाहदरा और नई दिल्ली अमेरिका दूतावास शामिल हैं.
इन इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी पर पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने खराब होते हालातों पर काबू पाने के लिए सीमावर्ती राज्यों से डीजल बसों को दिल्ली में न भेजने की अपील की है. कई इलाकों को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है. राजधानी में GRAP-2 लागू कर दिया गया है. जनरेटर, नए निर्माणकार्यों पर रोक लगा दी गई है.
#WATCH | Delhi: Air quality in the national capital deteriorates to ‘very poor’ quality, with AQI at 349 as per SAFAR-India
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/CblIIU34ye
— ANI (@ANI) October 23, 2024
UP में पल-पल बदल रहा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. पिछले दिनों तापमान में गिरावट रही लेकिन एक बार फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. कुछ दिन पहले जो एसी और कूलर बंद हो चुके थे, उन्हें फिर से शुरू करना पड़ा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी में मौसम साफ के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
वहीं, पश्चिमी यूपी में इस दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बात करें प्रदेश की हवा की तो एनसीआर के जिलों को छोड़कर बाकी जगह वायु गुणवत्ता ठीक-ठाक स्थिति में है. दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में AQI 300 के पार चला गया है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में है.