खबर शहर , Agra News: सजा दिलाने के लिए पैरवी करें अभियोजन अधिकारी – INA
कासगंज। डीएम मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था से संबंधित बैठक की। इस दौरान अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन अधिकारियों को पैरवी करने के लिए निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कहा की पीड़ितों को न्याय दिलाना सभी की जिम्मेदारी है। एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए समय कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि लोक अभियोजन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी पर पुलिस को दूसरे जिले में पदस्थापित सरकारी गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसपी कार्यालय से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला अपराधों से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करें।