देश – अब रफ्तार पकड़ेंगे विकास कार्य, गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 का रुका काम शुरू होगा – #NA
Ghaziabad News :
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए लागू आदर्श आचार संहिता शाम को हट गई। इसके हटने से जनपद में रुके हुए विकास कार्यों को अब रफ्तार मिलेगी। इसमें इंदिरापुरम नगर निगम (Indirapuram Municipal Corporation) को हस्तांतरण करना प्रमुख है, जिससे करीब डेढ़ लाख आबादी को फायदा होगा। इसके अलावा मास्टर प्लान 2031 लागू होने से इंदिरापुरम मेट्रो विस्तार, रामायण थीम पार्क, बटर फ्लाई पार्क आदि प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ेगा।
शुरू होंगे विकास के काम
लोकसभा चुनाव के कारण पिछले तीन महीने से आचार संहिता लगी हुई थी। इस कारण जिले में कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं चल पा रहा था। कई प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही रुक गए थे। अब आचार संहिता हटने के बाद जिले का विकास रफ्तार पकड़ेगा। इसमें मुख्य रूप से इंदिरापुरम आवासीय योजना नगर निगम को हस्तांतरण होना है। इसको लेकर नगर निगम और जीडीए की संयुक्त टीम ने भौतिक निरीक्षण कर लिया है, जबकि ड्रोन सर्वे होना बाकी है। अब इसकी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए हस्तांतरण कराया जाएगा। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि वर्ष 1987 में इंदिरापुरम योजना को शुरू किया था।
नगर निगम को भेजा पत्र
इसके बाद वर्ष 2011 से इसे हस्तांतरण कराने के लिए नगर निगम को पत्र भेजा गया। इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट को आकर्षक बनाने के लिए यहां बटर फ्लाई पार्क बनेगा। इस पार्क में ऐसे प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे तितलियां आकर्षित हो। यहां मुख्य रूप सेहोस्ट प्लांट, सर्बस, हर्बस, ग्रास, क्लाईम्बर, नेक्टर प्लांट, रेस्टिंग पैच के पौधेरोपे जाएंगे। अब प्राधिकरण का उद्यान अनुभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।
रामायण थीम पर बनेगा पार्क
कोयल एन्क्लेव योजना में रामायण पथ थीम पर पार्क बनेगा। इसको लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह पार्क कोयल एन्क्लेव में 22,700 वर्गमीटर जमीन पर विकसित होगा, जिसमें करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पार्क में त्रेतायुग के जीवंत दर्शन हो सकेंगे, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के 14 वर्ष वनवास के दौरान का पूरा दृश्य प्रदर्शित होगा। इसमें अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक की झलक मिलेगी। केवट भेट, चित्रकूट का दृश्य, वाल्मीकि आश्रम, मांडव्य आश्रम, अत्रि ऋषि का आश्रम, पंचवटी, सर्वतीर्थ, शबरी का आश्रम, मलय पर्वत, कोडीकरई, रामेश्वरम समुद्र तट, रामसेतु, अशोक वाटिका, नुवारा एलिया पर्वत श्रृंखला तक का दृश्य इसमें दिखाया जाएगा।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link