खबर शहर , उर्स-ए-रजवी: मदरसा जमीयतुर्रजा में हुई इंटरनेशनल कॉफ्रेंस, उलमा बोले- मुसलमानों के सब्र का इम्तिहान न लें – INA
बरेली के सीबीगंज के मथुरापुर स्थित मदरसा जमीयतुर्रजा में मनाए जा रहे आला हजरत उर्स के मौके पर इमाम अहमद रजा इंटरनेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डालने के साथ समाजी मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद मुफ्ती-ए-आजम के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। उर्स में लाखों जायरीन उमड़े हैं।
कालपी शरीफ से आए सज्जादानशीं सैयद गयास-ए-मिल्लत ने कहा कि बरेली शरीफ से हमेशा अमन का पैगाम दिया जाता है। मुल्कभर में बेकसूर मुसलमानों पर जुल्म व ज्यादती की जा रही है, हर तरफ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लें।
उलमा ने अपनी तकरीर में फरमाया कि आला हजरत के शहर से हमेशा मोहब्बत व अमन का पैगाम दिया जाता है। पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ऐसे लोग देश के लिए खतरा हैं। मुफ्ती-ए-आजम का कुल शरीफ 1:40 बजे हुआ। इस मौके पर लगभग 100 तलबा की दस्तारबंदी कर डिग्री से नवाजा गया। कार्यक्रम में डॉ. मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान आदि मौजूद रहे।