खबर शहर , UP News: आगरा आरटीओ में दहशत के वो पांच मिनट…पूरा कार्यालय हो गया खाली, मची रही अफरा-तफरी – INA
आगरा के संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर करीब 12:45 बजे अचानक अफरातफरी मच गई। प्रशासनिक टीम के छापा मारने की सूचना पर मुख्य परिसर के दोनों गेट बंद कर दिए गए। प्राइवेट युवक कुर्सियां छोड़कर भाग गए। महज पांच मिनट के अंदर ही कई कक्ष खाली हो गए।
आरोप है कि ड्राइविंग लाइसेंस से वाहन फिटनेस कार्य कराने के लिए दलालों का बोलबाला आरटीओ कार्यालय में रहता है। कक्षों के अंदर सीटों पर प्राइवेट युवक बैठकर कार्य करते हैं। इसी वजह से छापे की सूचना पर कार्यालय खाली हो जाता है। शुक्रवार दोपहर को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
किसी ने कार्यालय के अंदर छापा पड़ने की अफवाह उड़ा दी थी। प्राइवेट युवक कार्यालय से बाहर की ओर भागे। पांच मिनट के अंदर परमिट, रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और चालान कक्ष खाली हो गए। परिसर में वाहनों की भीड़ रहती है, वह भी नहीं दिखी।
आरआई उमेश कटियार ने बताया कि सुबह से वाहन और सारथी सर्वर ठप पड़े थे। इस वजह से कोई काम नहीं हो रहा था। काम न होने की वजह से लोगों की भीड़ नहीं रही।