यूपी – Farrukhabad: वीगो से खून बहने से नवजात की मौत, अस्पताल कर्मियों ने परिजनों से की अभद्रता – INA
फर्रुखाबाद जिले में लोहिया महिला अस्पताल में भर्ती 12 दिन की नवजात के वीगो से अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शिकायत की तो कर्मियों ने अभद्रता कर बाहर निकाल दिया। शिकायत पर सीएमएस ने जांच का आश्वासन दिया है। नवाबगंज थाने के गंगलऊ निवासी अनिल कुमार की पत्नी आरती ने 19 अगस्त को जुड़वां (एक पुत्र और पुत्री) बच्चों को जन्म दिया था।
तय समय से पहले प्रसव होने की वजह से बच्चों को लोहिया महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात बेटी के लगी वीगो में खून बहने लगा, मगर ड्यूटी कर्मी ने ध्यान नहीं दिया। एक बार अंदर देखने पहुंचे परिजनों ने खून निकलता देखा, तो शिकायत की। इस पर स्टाफ नाराजगी जताने लगे। प्रसूता आरती ने बताया कि उनके परिवार के लोगों से जमकर अभद्रता की। वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए। अनिल कुमार ने बताया कि अधिक खून बहने की वजह से बेटी की मौत हो गई है।