खबर शहर , UP News: जूते पर जीएसटी नहीं घटी… तो संसद तक होगा मार्च; आगरा में जुटेंगे 26 प्रांतों के जूता कारोबारी – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में जूते पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की मांग करते हुए कारोबारी आंदोलित हैं। सोमवार को जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में महापंचायत होगी। जहां 26 प्रांतों के कारोबारी शामिल होंगे। रणनीति बनेगी। तय हुआ है कि जूता पर जीएसटी नहीं घटी तो संसद तक मार्च होगा।
द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन अध्यक्ष विजय सामा ने शनिवार को हींग की मंडी में बैठक की। जहां आंदोलन की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा आगरा में तीन लाख परिवार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जूते के कारोबार पर निर्भर हैं। पहले पांच प्रतिशत ही जीएसटी था। इसे बढ़ा दिया गया है।