यूपी- पैदा हुई तो धड़कनें कमजोर थीं, डॉक्टर्स ने 14 घंटे की मासूम का किया ऑपरेशन और दे दी नई जिंदगी – INA
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक 14 घंटे की बच्ची की डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक सर्जरी की है. डॉक्टरों ने बच्ची को पेसमेकर लगाने में सफलता पाई है. दरअसल, बच्ची जब अपनी मां के गर्भ में थी, तभी उसकी धड़कन गति कम थी, जिस कारण उसे बचाने के लिए डॉक्टरों ने पेसमेकर की सर्जरी कराने का सुझाव दिया था. बच्ची के इस दुनिया में आने से पहले ही सर्जरी कराने का फैसला ले लिया गया था.
गर्भ में बच्ची की अस्वस्थता को देखते हुए प्रयागराज से दंपत्ति लखनऊ गए हुए थे. तीन महीने पहले ही जब वो डॉक्टर गौरांग मजूमदार के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि बच्ची के दिल की धड़कन सामान्य से भी कम हालत में थी, इसके लिए सभी को उसकी सर्जरी करके बचाना सही लगा और अब 14 घंटे की बच्ची की सफलतापूर्वक सर्जरी की जा चुकी है.
प्रयागराज में कराई गई डिलीवरी
बच्ची की डिलीवरी को प्रयागराज में ही कराई गई. उसके बाद बच्ची को लखनऊ पेसमेकर की सर्जरी के लिए लाया गया. सर्जरी के बाद भी बच्ची अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में उसकी देखभाल की जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, इस तरह की बीमारी एक प्रतिशत के बच्चों में देखी जाती है. गर्भधारण करने के 33वें सप्ताह में बच्चे के दिल की गति 65 से कम थी, जो कि सामान्य से काफी कम है. हर्ट पंप की समस्या दस हजार बच्चों में से किसी एक को होती है.
डॉक्टरों ने कहा कि इसके बारे में लोगों को जागरुक किया जाए तो इस तरह की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को बचाया जा सकता है और उनकी सर्जरी को सफल बनाया जा सकता है. बच्ची के घर में सभी उसके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, अब बच्ची के दिल धड़कने की समस्या कम हो जाएगी और वो सामान्य जीवन जी सकेगी.
Source link