खबर शहर , UP: रेलवे बोर्ड में अधिकारी हूं…बिना टिकट ऐसी कोच में यात्रा, टीटीई पर झाड़ा रौब; असलीयत खुलते ही हुआ ये हाल – INA

प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में परिवार सहित बिना टिकट सफर करते फर्जी अधिकारी पकड़ा। जांच के वक्त ये ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) पर रौब झाड़ने लगा। उसके साथ 5 और सदस्य थे। जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है।
 


पांच सदस्यों के साथ कर रहा था सफर
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देश पर ट्रेनों में सघन जांच अभियान चल रहा है। ट्रेन संख्या 20403 प्रयागराज एक्सप्रेस में कानपुर-इटावा के बीच जांच के दौरान एक व्यक्ति काली हाफ जैकेट पहने एसी कोच में अपने पांच सदस्यों के साथ सफर कर रहा था।

ये भी पढ़ें –  UP: नहाते हुए लड़की का वीडियो बनाया, उसके बाद जो किया…जीते जी मर गई वो; ऐसी हालत देख छूटे परिजनों के पसीने
 


कार्ड दिखाने से किया मना
टीटीई ने टिकट दिखाने के लिए कहा तो वह अपने को रेलवे बोर्ड का अधिकारी बताने लगा। उसके हावभाव से संदेह होने पर आईकार्ड दिखाने के लिए कहा गया। उसने कार्ड दिखाने से मना कर दिया। सख्ती करने पर वह सकपका गया। जांच में फर्जी निकला। उसे जीआरपी इटावा को सौंप दिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्णा कुमार बताया है। यह कानपुर से मथुरा के लिए बैठा था। पूर्व में भी ऐसे यात्रा कर चुका है।

ये भी पढ़ें –   UP: शादी के तीन माह बाद महिला चिकित्सक के साथ ऐसी हरकत, पुलिस ने नहीं सुनी…कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा


Credit By Amar Ujala

Back to top button