यूपी – Etah News: देर रात बीच सड़क एंबुलेंस का पहिया हुआ पंक्चर, गाड़ी में नहीं थी स्टेपनी; घंटों तड़पता रहा मरीज – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज जा रही 108 एंबुलेंस का रात के समय बीच राह पहिया पंक्चर हो गया। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कहा कि एंबुलेंस में स्टेपनी नहीं थी। काफी देर तक मरीज को परेशान रहना पड़ा।

शुक्रवार रात 108 एंबुलेंस मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही थी। रात करीब 11 बजे माया पैलेस चौराहे पर पहिया पंक्चर हो गया। वायरल वीडियो के साथ लिखा गया कि एंबुलेंस रास्ते में बीमार हो गई। टायर पंक्चर होने से मरीज घंटों तड़पता रहा। 


मरीज के परिजन दूसरी एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल करते रहे, लेकिन दूसरी एंबुलेंस नहीं मिली। एंबुलेंस में स्टेपनी भी नहीं थी बदलने के लिए। सरकार करोड़ों रुपये स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च कर रही है, इसके बाद भी मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। एंबुलेंस की खस्ता हालत का जिम्मेदार कौन।


यह सब बातें लिखकर पोस्ट की गई है। एंबुलेंस के जिला प्रभारी अर्जुन त्यागी ने बताया एंबुलेंस का पहिया पंक्चर हो गया था। उसे कर्मियों ने तत्काल बदला। एंबुलेंस में स्टेपनी उपलब्ध थी। बाद में मरीज को भर्ती कराया गया। सुबह 4:30 बजे मरीज घर गया। इस दौरान भी एंबुलेंस उसे छोड़कर आई। शिकायत आने पर मामले की जांच कर ली गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button