यूपी- सिंघम स्टाइल में कांस्टेबल का कारनामा, पहले बंदूक छीनी, फिर दोनों हाथों से 2 तस्करों को ऐसे जकड़ा कि… – INA
उत्तर प्रदेश में पुलिस भले ही ताबड़तोड़ एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके बदमाशों के हौसले बुलंद है. शनिवार को ही अंबेडकर नगर में बदमाशों ने नाके पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. हालांकि नाके पर मौजूद एक निहत्थे कांस्टेबल ने थप्पड़ कर बदमाश से बंदूक छीन ली और दो लोगों को दबोच लिया. हालांकि दो अन्य बदमाश मौका देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए.
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को अरेस्ट करते हुए चारों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया है. अंबेडकरनगर पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस टीम गश्त पर थी. इसी दौरान गोतस्करों के आने का इनपुट मिला तो पुलिस ने अमीनपुर बलरामपुर माइनर के पास नाका लगा दिया. इतने में दो बाईक पर सवार होकर 4 गोतस्कर पहुंचे. पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो एक बदमाश ने 12 बोर की बंदूक से पुलिस पर फायर कर दिया.
निहत्थे कांस्टेबल ने थप्पड़ मार छीनी बंदूक
गनीमत रही कि इस फायरिंग पुलिस टीम ने अपना बचाव कर लिया. इसी दौरान एक कांस्टेबल ने दौड़ कर बंदूक वाले बदमाश को दबोच लिया. उसे एक थप्पड़ कर बंदूक छीन लिया और फिर उसके पास खड़े दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया. इतने में दूसरे बाइक पर सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 32 किलो गोमांस के अलावा एक चोरी की बाइक, एक बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
चारो आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिलशाद बेग पुत्र मोहम्मदशाह और अरबाज पुत्र मोहम्मदशाह निवासी अलनपुर के रूप में हुई है. वहीं मौके से फरार हुए बदमाशों की पहचान सलमान पुत्र सज्जाद निवासी अमीनपुर और गुदून पुत्र मोहम्मदशाह निवासी अलनपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने के साथ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
Source link