खबर शहर , Amroha: ट्रेन से कटकर सिपाही के पति की मौत, गुलड़िया रेलवे फाटक पर पड़ा मिला शव, माैके पर मिले शराब के पाउच – INA

अमरोहा जिले के थाने में तैनात महिला सिपाही के हाथरस निवासी पति राहुल (35) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उनका शव गुलड़िया रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके से बाइक, शराब के पाउच, फिनायल की बोतल और सिगरेट भी बरामद कीं।

मृतक महिला सिपाही का पति है, पुलिस इस बात को बताने से कतरा रही है। जबकि, घरेलू विवाद में आत्महत्या की चर्चा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को हाथरस ले गए। ये मामला रजबपुर थाना क्षेत्र में गुलड़िया रेलवे फाटक के पास का है।

स्थानीय लोग खेतों के लिए निकले तो रेलवे लाइन के किनारे बाइक, फिनायल की बोतल, शराब के पाउच और सिगरेट पड़ी देखीं। जबकि, रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था। सूचना मिलते ही रजबपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान राहुल निवासी मुखरौली थाना शादाबाद जिला हाथरस के रूप में हुई।

चर्चा है कि राहुल की पत्नी जनपद के थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। राहुल पत्नी से मिलने के लिए अमरोहा आया था। पति की मौत की जानकारी मिलते ही महिला सिपाही भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद हाथरस से राहुल के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस आ गए।

पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को हाथरस ले गए। चर्चा है कि विवाद के चलते राहुल ने पहले शराब की थी, इसके बाद फिनायल पीकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। सीओ सिटी अरुण कुमार ने हाथरस के युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की पुष्टि की है।

सीआरपीएफ जवान की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत

मंडी धनौरा के गांव मिर्जापुर बकैना निवासी सीआरपीएफ जवान सचिन कुमार (36) की दिल्ली में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीआरपीएफ के जवान शव को लेकर बृहस्पतिवार को लेकर उनके घर आए। पूरे सम्मान के साथ तिगरी घाट पर सचिन का अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान जवानों ने शस्त्र उल्टे कर उनको श्रद्धांजलि दी। मिर्जापुर बकैना गांव निवासी सचिन कुमार मंडी धनौरा में चांदपुर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में रहते थे। उनकी पत्नी सुषमा क्षेत्र के गांव रसूलपुर माफी के प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र हैं। वह 16 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।

दो माह पहले ही वह ट्रांसफर होकर दिल्ली आए थे। परिजनों के मुताबिक उनकी पोस्टिंग दिल्ली में बंगाल हाउस पर थी। बुधवार शाम उनकी पत्नी सुषमा के पास दिल्ली स्थित उनकी बटालियन से सचिन के बीमार होने का फोन आया। उनको तत्काल दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया।

पत्नी ने परिजनों को सूचना दी और दिल्ली पहुंच गई। वहां जाकर पता चला कि सचिन की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार सुबह उनका पोस्टमार्टम कराया गया। शाम को सीआरपीएफ के जवान तिरंगे में लिपटा शव लेकर उनके घर आए।

शव आते ही परिजन फूट-फूट कर राेने लगे। दिवंगत जवान सचिन की 12 साल की बेटी नगर के निजी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button