यूपी – Ganesh Chaturthi 2024: जानिए मन्नत के राजा, लालबाग के बारें में, बप्पा को देखते ही निकलते है लोगों के आंसू #INA

Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई के सबसे फेमस पंडाल लालबागचा राजा के बारे में तो ऐसा ही कोई होगा जिसने नहीं सुना होगा. यह परेल क्षेत्र में है. वहीं इस पंडाल में नवसाचा गणपति को विराजित किया गया है. वहीं महाराष्ट्र में यह उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस उत्सव में लालबागचा राजा ऐसे होते है. जो कि ध्यान का केंद्र बनते है. वहीं लोग यहां दूर दूर से दर्शन करने आते है. इस उत्सव में भगवान गणेश के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं यहां पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस 10 दिन समारोह से  लेकर विसर्जन तक लाग बाग में दिव्य उत्सव होता है. आइए हम आज आपको लालबागचा राजा की बारे में बताते हैं. 

मन्नत के राजा 

मुंबई में फेमस गणेश पंडाल को लालबागचा राजा के नाम से जाना जाता है. यह पंडाल सेंट्रल मुंबई के लालबाग बाजार के पास है. वहीं इस पंडाल में विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ती नवसाचा गणपति के नाम से जानी जाती है. वहीं ऐसीा मान्यता है कि बप्पा का जो यह स्वरूप है वो सबकी मनोकामना पूरी करते है. साथ ही लालबागचा राजा को मन्नत का राजा भी कहा जाता है. इस पंडाल में भगवान गणेश के जन्मोत्सव को बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं इस टाइम बप्पा का रूप इतना दिव्य होता है कि देखने वालों की नजरें बप्पा की तरफ ही ठहर जाती है. यह उत्सव 10 दिन तक चलता है. वहीं यहां रोज 1.5 मिलियन बप्पा के दर्शन के लिए आते है. साथ ही यहां लोग लंबी कतारों में बप्पा के दर्शन का इंतजार करते नजर आते हैं.

सिंहासन पर बैठे नजर आए है बप्पा 

वहीं बात करें बप्पा के स्वरूप की तो जो बप्पा की मूर्ति है वो 18 से 20 फीट उंची मूर्ती बनी हुई है. वहीं इस मूर्ती को बनाने के लिए कांबली परिवार लगभग 89 सालों से संभाल रहा है. अब बप्पा की मूर्ती को पेटेंट करवा लिया है. यहां बप्पा का स्वरूप ऐसा होता है कि लोग अगर एक बार देखते है, तो वो उसी में कई खो जाते है. यहां बप्पा के चेहरे को थोड़ा सा पतला बनाया है और बप्पा यहां अपने सिंहासन पर बैठे हुए है. 

ये भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi Decoration: घर पर आ रहे हैं बप्पा, तो इन तरीकों से करें मंदिर और घर की सजावट देखते रह जाएंगे लोग

ये भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi 2024: इस गणेश चतुर्थी बप्पा के लिए बनाएं अलग अलग मोदक, बप्पा होंगे खुश

ऐसे हुई बप्पा की शुरुआत 

लालबाग में गणेश उत्सव की शुरुआत कोली समुदाय के मछुआरों ने की थी. यहां लोग ना जात देखते है ना ही समुदाय. यहां लोग अलग अलग धर्म से बप्पा के दर्शन करने आते है. वहीं बप्पा के दर्शन करने के लिए यहां विदेश से लोग आते है. बप्पा के दर्शन करने के लिए यहां बड़े- बड़े सेलिब्रिटी आते है. इन 10 दिन तक हर कोई बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आता है. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button