खबर शहर , रिश्वत कांड: फरार इंस्पेक्टर की तलाश में एसएसपी ने गठित की सात सदस्यीय टीम, सीओ हाईवे करेंगे नेतृत्व – INA

रिश्वत प्रकरण में फरार चल रहे फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने दो मुकदमे दर्ज होने के बाद अपने ऊपर हो रही कार्रवाई को गलत बताया है। उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म करने की अपील की है। इधर, पुलिस अब तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है। अब उसकी तलाश में तीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है। 

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 21 अगस्त की रात स्मैक तस्कर आलम, नियाज अहमद व अशनूर को गिरफ्तार किया था। फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने सात लाख रुपये लेकर आलम व नियाज को छोड़ दिया। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक व सीओ ने इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा तो आवास से नौ लाख 85 हजार रुपये बरामद किए। इंस्पेक्टर रामसेवक बावर्दी सरकारी पिस्टल, दस कारतूस व मैगजीन लेकर मौके से फरार हो गया। 

सीओ ने फरार इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत लेने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रामसेवक के खिलाफ फरीदपुर थाने में 30 अगस्त को दूसरा मुकदमा हेड मोहर्रिर राम बहादुर सिंह ने सरकारी पिस्टल, दस कारतूस व मैगजीन ले जाने का दर्ज कराया है। 22 अगस्त को फरीदपुर थाने में दर्ज मुकदमे को चुनौती देते हुए इंस्पेक्टर रामसेवक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। 


एसएसपी ने गठित की टीम 

दो मुकदमों में नामजद इंस्पेक्टर रामसेवक को पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। अब एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों की टीम गठित की है। टीम रूपरेखा बनाकर आरोपी रामसेवक की तलाश करेगी। एसएसपी रोज इस टीम से अपडेट लेंगे। टीम का पर्यवेक्षण एसपी दक्षिणी मानुष पारीक करेंगे और टीम सीओ हाईवे के नेतृत्व में काम करेगी। 

ये टीम करेगी रामसेवक की तलाश

सर्विलांस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर रामगोपाल शर्मा

एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा

साइबर सेल प्रभारी अभिषेक सिंह

सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी लोकेंद्र 

सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी अजय चौधरी

एसओजी के मुख्य आरक्षी नवीन

एसओजी के मुख्य आरक्षी संजय।


Credit By Amar Ujala

Back to top button