देश – IND vs BAN Dream11 Prediction: चेन्नई टेस्ट के लिए ऐसे चुनें बेस्ट ड्रीम प्लेइंग-11, जिता देंगे बड़ा ईनाम #INA
IND vs BAN Dream11 Prediction: भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. दोनों ही कप्तान अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. अगर आप इस मैच के लिए ड्रीम इलेवन टीम चुनना चाहते हैं, तो आइए आपको ऐसे 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आपको बड़ा ईनाम जिता सकते हैं.
कैसी रहेगी चेन्नई की पिच?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. चेपॉक स्टेडियम की पिच को स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है.
धीमी पिच है जिसमें पावरप्ले से लेकर अंत तक स्पिन को मदद मिलती है और यहां आने वाली टीमें 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना पसंद करती हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. अगर बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाना है, तो शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, वरना गेंदबाज पलभर में उनकी पारी खत्म कर सकते हैं.
चेपॉक स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक भारत ने 34 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 15 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच टाई पर छूटा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 317 रन से जीत हासिल की थी.
ऐसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लिट्टन दास
बैटर: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल,
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, कप्तान-उप कप्तान
कप्तान: यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान: रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा , जाकिर अली, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कितने बजे शुरू होगा भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच?इस ऐप पर FREE देख सकेंगे LIVE
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ ही होंगे CSK के कप्तान, ये 3 कारण हैं गवाह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.