खबर शहर , Mainpuri News: बुखार के साथ बढ़ रहे फेफड़ों में संक्रमण के मरीज, एक की मौत; छह गंभीर हालत में किए गए रेफर – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के साथ ही फेफड़ों में संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ने लगी है। रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं छह अन्य मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। मरीज बढ़ने के कारण अस्पताल की इमरजेंसी में व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी हैं।
रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ दिखाई दी। यहां 40 मरीज भर्ती कराए गए। कुरावली थाना क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी रंगीलाल (80) को पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम के चलते फेफड़ों संक्रमण की दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे।
शनिवार की रात हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी से रविवार को छह मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
एक-एक बेड पर लिटाए गए दो-दो मरीज
रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या अधिक पहुंची तो यहां एक-एक बेड पर दो-दो मरीज लिटाने पड़े। इसके बाद भी बेड कम पड़े तो मरीजों को टेबल पर ही लिटाना पड़ा। बेड न मिलने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को ओपीडी का अवकाश होने के कारण इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ रही। बेड फुल होने पर मरीजों को इंडोर में भिजवाया गया। एक मरीज की मौत हुई, उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल में लाया गया था।
-डॉ. मदनलाल, सीएमएस