खबर शहर , Hardoi: चार घंटे नहीं आई मेडिकल कॉलेज में लाइट, मोबाइल की रोशनी में हुआ इलाज – INA
हरदोई जिले में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं। रविवार को एलटी लाइन का बॉक्स जल जाने के कारण मेडिकल कॉलेज की आपूर्ति दो बार में चार घंटे तक बाधित रही। इस दौरान मोबाइल की रोशनी में मरीजों का उपचार किया गया। बिजली न आने से मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार परेशान हुए। आपूर्ति बहाल हो जाने पर राहत मिली।
मेडिकल कॉलेज की आपूर्ति के लिए अलग फीडर है। इस फीडर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के आदेश हैं। रविवार सुबह आठ से 10 बजे तक मरम्मत कार्य होने के कारण मेडिकल कॉलेज फीडर बंद रहा। इसके बाद दोपहर में तीन बजे फीडर की एलटी लाइन का बॉक्स जल गया। इससे मेडिकल कॉलेज में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आपूर्ति बाधित होने के कारण मेडिकल कॉलेज में मोबाइल की रोशनी में मरीजों का उपचार किया गया। शाम को लगभग छह बजे आपूर्ति बहाल हो पाई। विद्युत विभाग के अवर अभियंता परमानंद यादव ने बताया कि एलटी लाइन के बॉक्स में खराबी आ जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। इसे दुरुस्त करा दिया गया है।