यूपी- आगरा: DM आवास की दीवार गिरी, नीचे दबे 5 लोग… एक मासूम बच्ची की मौत – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में डीएम आवास की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं. डीएम आवास की दीवार से सटकर एक बस्ती बसी हुई है वहीं पर ये लोग दीवार के सहारे खड़े थे. डीएम आवास की दीवार अचानक से भरभराकर गिरी और इसी की चपेट में 2 वृद्ध और तीन बच्चियां आ गईं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मौके पर कई आला अधिकारी मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर के थाना रकाबगंज इलाके का है, जहां पर डीएम आवास बना हुआ है. डीएम आवास के पीछे मोहनपुरा बस्ती है जहां पर कई लोग रहते हैं. रविवार शाम करीब 7 बजे डीएम आवास की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने की वजह से दीवार के पास खड़े 5 लोग दीवार के नीचे दब गए. दीवार के गिरने की आवाज पूरी बस्ती में सुनाई दी. जब लोगों को पता चला कि तुरंत मौके पर पहुंचे.
मेडिकल कॉलेज में किया एडमिट
पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई है, आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया था. इसमें दो बुजुर्ग और तीन बच्चियां शामिल हैं. सभी तो तुरंत एंबुलेंस में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया है. हालांकि इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची जिसका नाम आरती बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई.
डीएम-विधायक मौके पर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है साथ ही उनके लिए उच्च स्तरीय इलाज की व्यवस्था भी की गई है. 4 घायलों में तीन की हालत फिलहाल गभीर है जबकि एक की स्थिर बनी हुई है. खबर की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ डीएम भी मौके पर पहुंचे और कैंट विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंचे.
Source link