खबर शहर , Etawah: शराब ठेकों को बंद कराने के लिए झाड़ू लेकर पहुंची महिलाएं, जमकर किया हंगामा – INA

इटावा जिले के मनियामऊ गांव में महिलाओं ने झाड़ू और मूसल लेकर शराब ठेकों को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पर आबकारी विभाग के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान शराब लेने पहुंचे एक व्यक्ति को महिलाओं ने झाड़ू से पीट दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

एक अगस्त से 12 दिनों तक आक्रोशित महिलाओं ने क्षेत्र से शराब की दुकानें हटाने की मांग की थी। हंगामे के चलते अधिकारियों ने 12 अगस्त को शराब की दुकानें बंद करा दी थीं। 20 दिन ठेके बंद रहने के बाद 31 अगस्त की देर शाम अधिकारियों ने शराब के ठेके दोबारा खोलवा दिए। रविवार सुबह गांव की महिलाओं ने एक जुट होकर हाथ में झाड़ू, मूसल, रस्सी लेकर ठेकों को बंद कराने के लिए दोबारा विरोध कर हंगामा किया। शराब लेने के लिए कोई व्यक्ति जाता तो उससे शराब छीनकर फैला देतीं।


आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार के सामने एक व्यक्ति को महिलाओं ने एक जुट होकर झाड़ू से पीट दिया। हंगामा कर रहीं महिलाओं का कहना ही कि पहले गांव के रास्ते पर शराब की दुकानें खुली हुई थीं। तब उन्होंने इसका विरोध किया था। अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलकर अब गांव के आश्रम वासी सड़क पर ठेका खोलवा दिया है। आश्रम में प्राचीन शिव मंदिर है। यहां महिलाएं पूजा-पाठ करने के लिए आती हैं। ठेकों के बाहर लोग शराब पीकर पूजा-पाठ करने जाती महिलाओं से उल्टा-सीधा बोलते हैं। महिलाओं का आरोप है कि गांव के शरारती बच्चे खाली पड़े पाउच में बची शराब निचोड़ कर पीते हैं। गांव के बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।
 


जिम्मेदार बोले
आबकारी विभाग के डीओ विजय पाल ने बताया कि दो शराब की दुकानें 2018 में खोली गई थीं। अंग्रेजी शराब का ठेका 15 मई 2024 में खोला गया। उन्होंने बताया कि रविवार को क्षेत्रीय निरीक्षक रंजीत सिंह, चकरनगर क्षेत्रीय निरीक्षक प्रेम नारायण निरंजन, सदर निरीक्षक जगदंबिका प्रसाद मौके पर गए थे। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। बताया कि ठेकेदार व राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button