यूपी- UP: श्मशान घाट के मंदिरों में चोरों का कांड, 14 दानपत्रों के ताले तोड़ लाखों उड़ाए, चांदी के छत्र चुराए – INA
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इस बार जिले में चोरों ने कहीं और नहीं बल्कि शमशान घाट के अंदर बने मंदिर से ही चोरी कर ली है. चोरों ने मंदिर से लाखों रुपए की चोरी की है, जिसमें मंदिर की 14 दान पेटियों का ताला तोड़कर कैश, पीतल के घंटे और चांदी की छत्र शामिल हैं. घटना के बाद आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों ने इस बात पर को लेकर काफी विरोध है.
संभल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. चंदौसी थाना क्षेत्र में आने वाले सीता आश्रम स्थित श्मशान घाट में चोरों ने मंदिर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया है. इस घटना के बाद से ही हिन्दू संगठनों में काफी रोष है. मंदिर में हुई चोरी की वारदात से लोग पुलिस के कामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
शमशान घाट के मंदिर से हुई 5 लाख की चोरी
सीता आश्रम से पुलिस चौकी मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर होने के बाद चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है. इस बार चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा है. बताया जा रहा है कि सीता आश्रम में स्थित शमशान घाट के मंदिरों में लगभग 5 लाख की चोरी हो गई है. शमशान घाट में स्थित शनि देव मंदिर के महंत राम अवतार उपाध्याय ने बताया कि जब वह रविवार सुबह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि मंदिर की दान पेटियां खुली हुई है.
डेढ़ किलो चांदी का छत्र चुरा ले गए चोर
दान पेटियों के ताले टूटे हुए जमीन पर पड़े हुए थे. साथ ही उन्होंने देखा कि मंदिर में घंटे भी नहीं हैं. बताया जा रहा है कि चोरों ने इस घटना को हथौड़े और पेचकस की मदद से अंजाम दिया है. चोर काली माता मंदिर से डेढ़ किलो चांदी का छत्र, अन्य मूर्तियों के मुकुट और गहने और दानपेटी तोड़कर उसमें से नकदी चुरा कर ले गए है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस चोरों की पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है.
Source link