खबर शहर , UP News: सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे पूर्व सैनिक, 10-10 गार्ड किए गए अपॉइंट – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सरकारी अस्पतालों में अव व्यवस्थाएं बदली-बदली नजर आएंगी। जिला अस्पताल और सौ शैया अस्पताल में 10-10 पूर्व सैनिक गार्ड के रूप में तैनात कर दिए गए हैं। वहीं जल्द ही जिले के सीएचसी और पीएचसी पर भी पूर्व सैनिक गार्ड के रूप में नजर आएंगे। पूर्व सैनिकों के हवाले सुरक्षा व्यवस्था होने से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार दिखाई देगा।

जिले के सरकारी अस्पतालों में पूर्व में ठेका कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन वे सही ढंग से कार्य नहीं कर सके। एक अगस्त से उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद जिले के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था शासन के निर्देश पर पूर्व सैनिकों के हवाले किए जाने का निर्णय लिया गया था। रविवार को जिला अस्पताल और सौ शैया अस्पताल में पूर्व सैनिकों ने गार्ड के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली। इनमें कुछ पूर्व सैनिकों की पत्नियां भी शामिल हैं।

सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि जिला अस्पताल के लिए 10 पूर्व सैनिक गार्ड के रूप में कार्य करेंगे। इन्हें इमरजेंसी, इंडोर वार्ड, पर्चा काउंटर, दवा काउंटर, ओपीडी आदि स्थानों पर तैनाती दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे व्यवस्थाएं सुधरी नजर आएंगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button