खबर शहर , UP News: सहेली ने दी सुपारी, चलती कार में शिक्षिका को दी रूह कंपाने वाली मौत; हकीकत सुन पुलिस भी रह गई सन्न – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शिक्षिका कमलेश यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। शिक्षिका की हत्या उसकी सहेली सीमा यादव ने कराई थी।

 

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन फरार साथियों पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 50 लाख रुपये का कर्ज होने पर सहेली ने ही शिक्षिका को अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया था।


एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 26 अगस्त को प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर पड़ा मिला था। जांच पड़ताल में बिल्लू उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद का नाम सामने आया। रविवार को पुलिस ने आरोपी को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड़ से घटना में प्रयुक्त आई-10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरी घटना बयां कर दी। 


रिपेयरिंग की दुकान करने वाले से थी सीमा की दोस्ती

आरोपी ने बताया कि कि मेरी फिरोजाबाद में बरी चौराहे पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है जिस पर मैं तथा मेरा साला टीटू उर्फ सन्दीप यादव पुत्र हरीबाबू निवासी ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी काम करते हैं। टीटू मेरे ही घर पर करीब 15 वर्षों से रह रहा है। नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से मेरी दोस्ती है। मेरा उनके घर पर आना जाना था। सीमा मुझे तथा टीटू को अच्छी तरह से जानती है। 
 


चन्द्रवार गेट की रहने वाली कमलेश जो सरकारी टीचर थीं, उनका भी सीमा के घर पर आना जाना था। सीमा आंगनवाडी व प्रोपर्टी डीलिंग का काम करती है। मैं भी कभी—कभी इनका काम देख लिया करता था। सीमा ने कमलेश से धीरे धीरे कर वर्ष 2019 से लगभग 50 लाख रूपये उधार ले लिये थे जो कमलेश अब सीमा से रोज-रोज तगादा करती थी। जिससे सीमा परेशान होंने लगीं और सीमा ने हमें ये बात बताई कि कमलेश को रास्ते से हटाना है। 
 


फोन करके कमलेश को सीमा ने बुलाया

इस पर मैंने सीमा से अपने साले टीटू व गांव के ही रहने वाले हरीशंकर को सीमा के पास लेकर गया और हम सबने कमलेश को मारने का प्लान बनाया। सीमा से हरीशंकर व टीटू को यह काम करने के लिये एक—एक लाख रूपये देने की बात तय हुई। फिर हम सब लोगों ने जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में यह काम करने का प्लान बनाया। सीमा का मेरे पास फोन आया कि गाडी लेकर आसफावाद रेलवे ब्रिज के नीचे आ जाओ मैंने कमलेश को यहीं पर बुला लिया है। जिसके बाद दोपहर में मैं गाडी लेकर पुल के नीचे पहुंचा। मेरे साथ में पहले से ही हरीशंकर पीछे वाली सीट पर बैठा था। 
 


गला घोंटाकर की थी हत्या

पुल के पास सीमा तथा कमलेश आ गयी जिनको मैंने गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बिठा लिया और प्लान के अनुसार मटसेना रोड पर लेकर गाडी को चल दिये। एक किलोमीटर चलने के वाद गाजीपुर पर बने मन्दिर के पास पहले से खड़े टीटू को भी गाड़ी में बिठा लिया। फिर जैसे ही . बढ़े तो पानी बरसने लगा और ग्राम गढ़ी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर हरीशंकर, सीमा व टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया।
 


मैं लगातार गाड़ी चलाता रहा। जब कमलेश की मृत्यु हो गयी तो उसकी लाश को पुनन्छा गांव के रास्ते में फेंक दिया। सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को धुलवा दिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरार चल रहे आरोपी सीमा यादव, हरीशंकर व टीटू पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button