यूपी- Ghazipur News: ‘परीक्षा दो नौकरी मिलेगी’… मर्चेंट नेवी में जॉब के नाम पर दिलाया पेपर, छापेमारी में निकला फर्जी – INA
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में प्रतियोगी परीक्षा का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां अब तक केवल पेपर लीक ही बेरोजगार युवाओं के सपने को तोड़ने का काम करती थी. वहीं, इस बार पूरी परीक्षा के ही फर्जी तरीके से आयोजित होने का मामला सामने आया है. स्कूल में फर्जी परीक्षा के होने का शक होते ही स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, जानकारी होते ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
गाजीपुर में मर्चेंट नेवी की परीक्षा फर्जी तरीके से आयोजित करने मामला सामने आया है. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन शिकायत के बाद इस फर्जी परीक्षा करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं फर्जी परीक्षा को करवाने वाली कंपनी हरियाणा की बताई जा रही है. साथ ही परीक्षा को आयोजित करवाने वाले दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले है.
मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा
मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा सदर कोतवाली के तहत आने वाले गोरा बाजार इलाके के अल्टरनेट स्कूल की जा रही थी. इस परीक्षा में कुल 230 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जो कि ज्यादातर गाजीपुर, बलिया, बनारस सहित आसपास के जिलों के रहने वाले थे. पुलिस को फर्जी परीक्षा आयोजित होने की सूचना उसी स्कूल के प्रबंधक ने दी थी जिस स्कूल में परीक्षा आयोजित की जा रही थी.
फर्जी ऐप के जरिए शुरू किया था आवेदन
स्कूल प्रबंधक को परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी पर उस समय शक हुआ जब पहले उन्हें मर्चेंट नेवी की परीक्षा कराने की बात कही, लेकिन परीक्षा वाले दिन हाथों से एडमिट कार्ड पर मोहर लगाते हुए देखे गए. स्कूल प्रबंधन ने यह सब देखते ही पुलिस को फर्जी परीक्षा होने की जानकारी दी.घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस सहित एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे. पुलिस की जांच में सामने आया कि फर्जी परीक्षा कराने वाली संस्था ने फर्जी ऐप के माध्यम पूरे देश में मर्चेंट नेवी की परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत की थी.
पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मौके से फर्जी परीक्षा संबंधित कई कागजातों को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा कराने की जानकारी देते हुए स्कूल निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि उनके विभाग को परीक्षा कराने की जानकारी नहीं थी. उनके विभाग को जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से मिली है. जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि स्कूल में फर्जी तरीके से परीक्षा करवाई जा रही थी.
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि फर्जी तरीके से परीक्षा आयोजित होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
Source link